
गणपति विसर्जन
वर्ष 2017 में गणेश विसर्जन 5 सितंबर 2017 मंगलवार के दिन किया जाएगा।
अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन करने का शुभ मुहूर्त चौघड़िया मुहूर्त होता है जिसके अनुसार मुहूर्त निम्न है
प्रातःकाल का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) = 09:12 – 13:53
मध्याह्न मुहूर्त (शुभ) = 15:27 – 17:00
सायंकाल मुहूर्त (लाभ) = 20:01 – 21:27
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) = 22:53 – 03:13, 6 सितंबर 2017
मध्याह्न मुहूर्त (शुभ) = 15:27 – 17:00
सायंकाल मुहूर्त (लाभ) = 20:01 – 21:27
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) = 22:53 – 03:13, 6 सितंबर 2017
चतुर्थी तिथि 4 सितंबर 2017 सोमवार 12:14 से प्रारंभ होकर 5 सितंबर 2017 मंगलवार 12:41 पर समाप्त होगी।
इस पूजा में दीपक, धूप, पुष्प, चावल और सुपारी को एक लाल कपड़े में बांध कर रख लें। जिसे विसर्जन के दौरान प्रयोग करें।
श्रीगणेश यानि बप्पा की मूर्ति उठाने के साथ ही गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया आदि मंत्र का उच्चारण बोलकर करें। इसके बाद गणपति की मूर्ति को विसर्जन के स्थान पर लें जाएं। वहां पर फिर से एक बार गणपति का रोली, चावल, पुष्प, सुपारी आदि से पूजन करें। उसके बाद उनसे इन दिनों में भूलवश हुई किसी भी चूक के लिए क्षमा याचना करें। उसके बाद गणपति बप्पा से अगले साल दोबारा आने की भी कामना करें। उसके बाद उनकी मूर्ति को पाटे के साथ जल में तीन बार डुबकी लगवाएं। फिर धीरे से ऐसे छोडें कि मूर्ति खंडित न हो और पाटा पानी से बाहर निकाल लें।
No comments:
Post a Comment
We appreciate your comments.