1

सिद्ध योग (Siddha Yoga)-


1.रविवार को प्रतिपदा, चतुर्थी, षष्ठी, सप्तमी अथवा द्वादशी तिथि में अगर पुष्य, हस्तउत्तरफाल्गुनीमूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण अथवा उत्तर भाद्रपद नक्षत्र आये तो सिद्ध योग बनता है|

2.सोमवार को भद्रा तिथि (द्वितीया, सप्तमी, द्वादशी) में अगर रोहिणी, मृ्गसिरा, पुनर्वासु, चित्रा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिशक अथवा पूर्वभाद्रपद नक्षत्र आये तो सिद्ध योग बनता है|

3.मंगलवार को नन्दा (प्रतिपदा, सष्टि, एकादशी) या भद्रा तिथि (द्वितीया, सप्तमी, द्वादशी )
में अगर अश्विनी , मृ्गसिरा, उत्तर फाल्गुनी, चित्रा, अनुराधा, मूल, धनिष्ठा अथवा पूर्व भाद्रपद नक्षत्र आये तो सिद्ध योग बनता है|

4.बुधवार को भद्रा (द्वितीया, सप्तमी, द्वादशी) अथवा जया तिथि(तृतीया,अष्टमी,त्रयोदशी) में अगर रोहिणी, मृगसिरा, आर्द्रा, उत्तर फाल्गुनी, अनुराधा अथवा उत्तराषाढ़ा आये तो सिद्ध योग बनता है|

5.गुरूवार को चतुर्थी,पंचमी, सप्तमी, नवमी,त्रियोदशी तिथि में अगर अश्विनी, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, स्वाति, पूर्वषाढ़ा, पूर्वभाद्रपद, अथवा रेवती आये तो सिद्ध योग बनता है|

6.शुक्रवार को नन्दा(प्रतिपदा, सष्टि, एकादशी) अथवा भद्रा तिथि (द्वितीया, सप्तमी, द्वादशी ) में अगर अश्विन, भरणी, आर्द्रा, उत्तर फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, पूर्वषाढ़ा, अथवा रेवती नक्षत्र आये तो सिद्ध योग बनता है|

7.शनिवार को भद्रा (द्वितीया, सप्तमी, द्वादशी) अथवा रिक्ता तिथि(चतुर्थी,नवमी,चतुर्दशी) में अगर रोहिणी, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, धनिष्टा अथवा शतभिशक नक्षत्र आये तो सिद्ध योग बनता है|

No comments:

Post a Comment

We appreciate your comments.

Lunar Eclipse 2017